अम्बानी ने Pre - Wedding क्या इज़्ज़त बचाने के लिए करी ?

Image
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी             अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) आने वाली 12 जुलाई 2024 को होने वाली है और उससे पहले जामनगर में आयोजित थी, अम्बानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अम्बानी की शादी में तमाम सितारे  सलमान , शाहरुख़ खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे नज़र आये | इसके साथ ही कुछ बाहरी मेहमान भी नज़र आये |         हाल ही में देखने में आया था की रिलाइंस कंपनी में जब एक अपनी उम्र से बड़ी उम्र के employee को सपनर पैर छूने से नहीं रोका | ये मामला सोशल मिडिया पर बहुत  उछला था | इसी को छुपाने के लिए मुकेश अम्बानी ने सदी के 3 महीने पहले Pre-wedding का कार्यक्रम रखा | 

हिन्दू पुराण की एक कथा, तुम क्यों सब का खुद मानते हो ?

तुम कहते हो तुमने प्रेम किया, तुमने किसी स्त्री से प्रेम किया । यह तुमने किया? या कि जिसने तुम्हें जन्म दिया, उसने ही तुम्हे प्रेम भी तुम्हें दिया?





हिन्दू पुराण की एक कथा


हिन्दू पुराण एक पवित्र ग्रन्थ है, हिंदू पुराण बड़ी अच्छी एक कथा है जिसमे कहते हैं। "जो लाया वह ब्रह्मा, जो सम्हाले वह विष्णु, जो ले जायेगा वह शिव" तुम्हारा कुछ नहीं है,   तुम पर कोई भी काम ही नहीं छोड़ते, तुम जो हो उसकी मर्जी से हो  ब्रह्मा ले आये है, विष्णु तुम्हे सम्हाले हैं, शिव तुम्हे ले जायेंगे। मतलब केवल इतना है कि विराट ने तुम में एक तरंग ली है। वही विराट जब चाहेगा तो तरंग समा जायेगी। तुम अपने आप को बीच में मत लाओ।


आखिर मकान किसने बनाया 


जब इतनी विराट से विराट चीजें भी तुम्हारे बिना हो गयीं, तो तुम छोटी-छोटी बातों का हिसाबक्यों रखते हो, मत रखो कि मैंने मकान बनाया है। जब तुमने अपने आप को ही नहीं बनाया है तो तुम मकान भी क्या बनाओगे? यह तो जिसने तुम्हें बनाया है, उसी ने बनया होगा, उसी ने तुमसे यह मकान भी बनवा लिया होगा। मकान तुमसे बनवा लेता है। दुकान तुमसे चलवा लेता है। काम तुमसे हजार करवा लेता है। लेकिन तुमको ही जब उसने बनाया, और तुम्हारी नियति में, तुम्हारी प्रकृति में बीज डाले वासनाओं के, इच्छाओं के। और फिर उन्हीं इच्छाओं के बीजों का फिर रूपांतरण होता है,  एक वह वृक्ष बनते हैं।


मै एक कहानी रहा था, उसमे एक नास्तिक बोल रहा था। वह ईश्वर के विपरीत प्रमाण दे रहा था। और अंत में  उसने बड़े नाटकीय  ढंग से टेबल पर घूंसा मारकर कहा कि अगर ईश्वर हो मेरी चुनौती स्वीकार करे |  तो मैं चुनौती देता हूं, इसी वक्त अपने किसी देवदूत को भेजो ताकि और मुझे एक चांटा मारे, और वह चांटा सुना जा सके, देखा जा सके। ऐसे कोई देवदूत तो आते ही नहीं, ईश्वर ऐसी चुनौतियां लेता ही नहीं। ऐसा ले तो मुश्किल में पड़ जाये। इतने लोग हैं, इतनी चुनौतियां हैं! लेकिन वही बैठा एक आदमी बीच में से उठा, उसने आकर जोर एक चांटा मारा और वह चांटा सुना जा सकता था | तब नास्तिक ने  कहा, यह क्या करते हो? उसने उसने कहा कि ईश्वर ने मुझे भेजा है। ईश्वर ने कहा कि तुम इस योग्य नहीं कि देवदूत भेजे जायें, मैं ही काफी हूं।

पक्षियों को शिक्षा किसने दी 

तुम जरा पक्षियों को देखो? उन्होंने तो कोई आर्किटेक्चर की शिक्षा नहीं लि है , वे  कैसे प्यारे घोंसले बना लेते हैं! ऐसे भी पक्षी हैं कि उनको जन्म देने के बाद माता और पिता तो उड़ जाते हैं। अंडा ही छोड़कर उड़ जाते हैं। अंडा बाद में फूटता है। तब उन्हें  अपने मां-बाप से मिलने का  एक भी मौका नहीं मिलता है। इसलिए शिक्षा का कोई उपाय भी नहीं है, कोई स्कूल नहीं। लेकिन जब वे पक्षी बड़े होते हैं, फिर घोंसला बनाते हैं। और घोंसला ठीक वैसा ही होता है जैसा उनके मां-बाप ने बनाया था। वे भी उड़ जायेंगे अंडे को रखकर। अंडा फूटेगा तब मां-बाप पास न होंगे। पुनः सदियों-सदियों अनंत काल तक ऐसा सिलसिला चलता रहेगा।


वैज्ञानिक बड़े चकित थे कि यह घोंसला कैसे बना लेते है ! और घोंसला कोई छोटी प्रक्रिया नहीं है। कभी आप एक पक्षी का घोंसला उतारकर फिर उसे बनाने की कोशिश करो। तुम बड़ी मुश्किल में पड़ जाओगे। तिनकों से, धागों से, पंखों से पक्षी ऐसे सुंदर घोंसले बनाते हैं। कभी-कभी तो बड़े जटिल घोंसले बनाते हैं। कोई तो बनवा लेता है?  जिसने पक्षियों को बनाया है, उसको जीवन दिआ, उसी ने शायद पक्षियों के द्वारा घोंसले बनाने की योजना भी उनके भीतर भरी होगी | बिना शिक्षण के करवा लेता है।


                                        बैठे-बैठे दिले मै, ये खयाल आया है,

                                        हम नहीं आये यहां, कोई हमें लाया है!



जीवन को थोड़ा परखो, फिर से छानो, फिर से विश्लेषण करो, तुम पाओगे की कोई तुमसे करवा रहा है।

यह खयाल तो बड़ा अच्छा है अगर ध्यान बन जाये। और ध्यान से मेरा अर्थ है, अगर यह खयाल स्थिर भाव बन जाये, तुम्हारा बोध बन जाये।


Comments

हिन्दू पुराण की एक कथा, तुम क्यों सब का खुद मानते हो ?

What is Love | जानिए प्रेम क्या है, और कैसे जीवन को प्रभावित करते है

Death – The Secret of Life? | मृत्यु - जीवन का रहस्य?